*शिक्षकों की सेवा सुरक्षा के लिये उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सदैव कटिबद्ध है।सनत कुमार सिंह जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी ने बताया कि शिक्षकों के चयन वेतनमान,चिकित्सकीय अवकाश व अवरुद्ध वेतन व निलम्बन व अन्य बकाया ऐरियर के भुगतान को अतिशीघ्र कराये जाने तथा अवरुद्ध वेतन व निलंबित शिक्षकों को बहाल किए जाने एवं 22 वर्ष की अनवरत सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान दिये जाने के संबंध में पूर्व में मांग पत्र प्रेषित किया गया है।अब तक सभी समस्याओं का निदान न होने पर सनत कुमार सिंह ने समस्याओं के निराकरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहां पुनः ज्ञापन प्रेषित कर समस्याओं के निदान की मांग की है।सनत कुमार सिंह ने बताया कि संघ को अनुमान है कि काफी संख्या में शिक्षकों के बकाया भुगतान लंबित है इसका निवारण अतिशीघ्र किया जाना नितांत आवश्यक है*। ...
#️⃣सनत कुमार सिंह।