बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों के पकड़े जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी कर रहे सात शिक्षक हुए बर्खास्त
महराजगंज: एक बार फिर विभाग ने कार्रवाई करते हुए दूसरे के प्रमाणपत्रों documents पर नौकरी job's कर रहे चार व कूटरचित दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहे कुल तीन शिक्षकों teachers को बर्खास्त कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA आशीष सिंह ने इन सभी के विरुद्ध संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों BIO को मुकदमा दर्ज कराने का भी निर्देश दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई की जद में आने वाले शिक्षकों में निचलौल ब्लाक के सोहगीबरवा टोला शिकारपुर में तैनात अजय प्रताप चौधरी, धानी ब्लाक के कोइलाडाड़ में तैनात अखिलेश कुमार पांडेय व सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चेहरी में तैनात हरिहर प्रसाद यह तीनों दूसरे के प्रमाणपत्रों document पर नौकरी job's कर रहे थे।
इसी प्रकार सिसवा ब्लाक के पिपरिया कला पर सहायक अध्यापक के पद पर तैनात उस्मान गनी व जयप्रकाश पांडेय, नौतनवा के विशुनपुरा में तैनात सहायक अध्यापक रामबचन और निचलौल के पैकौली कला गांव में वेदानंद यादव कूटरचित दस्तावेजों पर नौकरी job's कर रहे थे। सभी आरोपित शिक्षकों को नोटिस Notice की कार्रवाई पूरी करते हुए बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज Case कराने के निर्देश दिए गए हैं।Primary Ka Master, Shikshamitra, Uptet Latest News, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, up basic parishad, up ka master