खुशखबरी: महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत वृद्धि तय, 34 फीसदी हो जाएगा डीए, जानें किन्हें मिलेगा लाभ
महंगाई भत्ते (डीए एवं डीआर) में तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी तय हो गई है। इस तरह से जनवरी महीने से 34 फीसदी डीए हो जायेगा। लाखों केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों तथा पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा।वेतन एवं पेंशन निर्धारण मामले के जानकार एजी ब्रदरुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि दिसंबर महीने का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आ गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जनवरी में सूचकांक 340, फरवरी में 343, मार्च में 344, अप्रैल में 346, मई में 347, जून में 350, जुलाई में 354, अगस्त में भी 354, सितंबर में 355, अक्तूबर में 360, नवंबर में 362 तथा दिसंबर में 361 था।
अभी 31 फीसदी डीए मिल रहा है
इस तरह से 12 महीनों के सूचकांक का योग 4216 तथा औसत 351.33 है। निर्धारित फार्मूले के तहत इस पर महंगाई भत्ता 34.4 प्रतिशत होगा। चूंकि डीए का निर्धारण पूर्णांक में होता है।
ऐसे में जनवरी से 34 फीसदी डीए देय होगा। अभी 31 प्रतिशत डीए मिल रहा है। इस तरह से जनवरी के वेतन से डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी।