बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालया में कार्यरत शिक्षक - शिक्षिकाओं के अंतरजनपदीय स्थानांतरण के बाद अब अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके लिए आवेदन मंगलवार से शुरू हुए है, जो कि 18 जुलाई तक आनलाइन लिए जाएंगे. स्थानांतरण की प्रक्रिया आनलाइन ही पूरी की जाएगी. बेसिक शिक्षा विभाग ने एक से दूसरे जिले में स्थानांतरण की प्रक्रिया हाल में ही पूरी की है, जिनका विद्यालय आवंटन अभी नहीं हो सका है. इसमें कुल 16,614 शिक्षकों को मनपसंद जिले में जाने का अवसर मिला है. इसके बावजूद काफी संख्या में शिक्षक इस लाभ से वंचित रह गए हैं. ऐसे शिक्षक अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में आवेदन कर लाभ ले सकेंगे.
बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के मुताबिक शिक्षकों व शिक्षिकाओं को निर्धारित समय में आनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए है. सतर्कता पूर्वक आवेदन करने की सलाह दी गई है. आवेदक को अपने पहचान पत्र आदि से जुड़ी जानकारी आवेदन के समय अपलोड करनी होगी.