लापरवाही पर तीन अफसरों का वेतन रोका, मांगा जवाब

प्रयागराज, । राजस्व वसूली में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने अधिशाषी अधिकारी हंडिया, मंडी सचिव लेड़ियारी, मंडी सचिव सिरसा से स्पष्टीकरण मांगकर इनका वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही लक्ष्यपूर्ति न होने पर बिजल विभाग के कल्याणी देवी खंड के एक्सईएन से स्पष्टीकरण मांगा। संगम सभागार में शुक्रवार को कर एवं करेत्तर समीक्षा बैठक में डीएम ने राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने वाणिज्यकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर सेक्टर-एक की लक्ष्य के सापेक्ष माह की उपलब्धि कम होने पर सुधार लाने के लिए कहा। स्टांप रजिस्ट्रेशन विभाग को लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए। उपनिबंधक द्वितीय को राजस्व संग्रह में वृद्धि करने व मेजा तहसील में प्रवर्तन की कार्रवाई में सुधार के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को शिकायतों के निस्तारण के लिए क्यूआरटी टीम बनाने के लिए कहा। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों और मंडी सचिवों को कार्यशैली सुधारने के लिए कहा। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय आदि मौजूद रहे