बाउंड्रीवाल का निर्माण न होने और गंदगी मिलने पर पंचायत सचिव निलंबित, प्रधानाध्यापक का वेतन रोका

  गोंडा। इटियाथोक ब्लॉक के मॉडल प्राइमरी स्कूल करमडीह कला का सीडीओ एम. अरुन्मोली ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। स्कूल में बाउंड्रीवाल का निर्माण न होने और गंदगी मिलने पर सीडीओ ने गांव के पंचायत सचिव ऋषि प्रसाद को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि स्कूलों की सफाई प्रतिदिन होनी चाहिए। 



सीडीओ ने निर्देश दिया कि जिन स्कूलों में बाउंड्रीवाल नहीं बनी है, वहां के सचिवों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शमी अंसारी मौके पर मौजूद नहीं मिले। इस पर सीडीओ ने प्रधानाध्यापक का वेतन रोकने का बीएसए को निर्देश दिया। सीडीओ ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को बेहतर माहौल मिले।