राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

 देवरिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर बृहस्पतिवार को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर... ज्ञापन दिया गया। संगठन की ओर से जनपद के शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाने के लिए सहयोग एवं समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कराने की मांग की गई।



जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। पदाधिकारियों ने बताया कि शिक्षकों को कार्यों के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है। नए सत्र में पुस्तकों का वितरण शीघ्र कराने, जांच में अनुपस्थित शिक्षकों, शिक्षामित्रों अनुदेशकों के वेतन कटौती से पू स्पष्टीकरण प्राप्त कर निस्तारण, गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के निरंतर संचालन से परिषदीय विद्यालयों में नामांकन व ठहराव पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने, परिवार सर्वेक्षण करने की मांग की गई।