शासन प्रदेश स्तर पर करा रहा है आकस्मिक अवकाश पर रहने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की मॉनिटरिंग, रहें अलर्ट मॉड पर


_ध्यान दे:-_


आकस्मिक अवकाश पर रहने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं की मॉनिटरिंग प्रदेश स्तर हो रही है, इसलिए सभी शिक्षक शिक्षिकाएं जब जरूरी हो तभी अवकाश लें और सजग रहे सतर्क रहे.



देखें आदेश 👇


विषय - शिक्षक / शिक्षिकाओं के अवकाश पर रहने के सम्बन्ध में । 2023-24 दिनांकः 17-7-2023

महोदय,

- बे०शि०प०/ 18543-620 /

उपर्युक्त विषयक प्रकरण का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जो दिनांक 13.07.2023 को अवकाश पर रहने वाले शिक्षक / शिक्षिकाओं के सम्बन्ध में है। उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 13.07.2023 को अवकाश लेने वाले शिक्षिक/ शिक्षिकाओं की सूचना निम्न प्रारूप पर तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।