कर्मचारियों का पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रदर्शन

 

कर्मचारियों का पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रदर्शन

 15 July Primary ka master news

 बदायूं। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया, साथ ही शहर में वाहन रैली निकालकर जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली समेत 12 सूत्री मांगपत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।


राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलामंत्री प्रदीप ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा काफी पुराना है। इसको हर हाल में लागू कराना ही परिषद का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक जनवरी 2020 से 31 जुलाई 2021 तक फ्रीज महंगाई भत्ते का एरिया भी अनुमन्य किया जाए।



परिवार नियोजन, सीसीए सहित बंद किए गए सभी भत्तों को बहाल किया जाए। प्रदेश के नवसृजित जिला व महिला अस्पतालों को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज चिकित्सा स्वास्थ्य के सभी संवर्ग के पदों को समाप्त न कर, वहां पर कार्यरत कर्मियों को पद सहित उनके मूल विभाग में वापस किया जाए।


इन मांगों समेत 12 सूत्री मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट रामजीमल को सौंपा। इस मौके पर शिवम रस्तोगी, असद कदीर, ललतेश कुमार, योगेंद्र सिंह अधिकारी, सतेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, पंकज कटियार, राकेश आदि मौजूद रहे।