प्रतापगढ़। जिले के संडवा चंडिका ब्लॉक की बालिकाओं के लिए खुशखबरी है। उनकी उच्च शिक्षा की राह आसान होने जा रही है। उनके लिए महिला डिग्री कॉलेज का निर्माण अंतिम दौर में है। अगले शिक्षा सत्र में बालिकाओं का दाखिला प्रारंभ हो जाएगा। इससे बालिकाएं कम खर्च में स्नातक की डिग्री हासिल कर सकेंगी।
शहर में भले ही राजकीय महिला डिग्री कॉलेज नहीं है, मगर संडवा चंडिका के पूरबगांव में 9.56 करोड़ रुपये की लागत से डिग्री कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिले में दो बालिका इंटर कॉलेज और एक महिला डिग्री कॉलेज के निर्माण का फैसला किया है। शहर में एक मात्र
जीजीआईसी कॉलेज है। जिसमें बालिकाओं की संख्या अधिक होने कारण दो शिफ्ट में पढ़ाई होती है। शहर के सबसे पिछड़े वार्ड पटखौली और रानीगंज इलाके के कतरौली में जीजीआईसी का निर्माण होना है। जीजीआईसी भवन निर्माण के लिए अभी धनराशि नहीं मिली है, जबकि महिला डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है ।
महिला डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। अगले शिक्षा सत्र के पहले भवन निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा। इससे अगले शिक्षा सत्र में पठन-पाठन प्रारंभ होने की संभावना है। राजीव कुमार, प्रभारी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी