परिषदीय विद्यालय पहुंचे बीएसए साहब, बंद मिले स्कूल; रोका सभी का वेतन


तीर्थनगरी मथुरा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बलदेव व नौहझील विकास खंड के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का शनिवार को निरीक्षण किया गया। इसमें कुछ विद्यालय स्कूल समय में बंद मिले तो कई शिक्षक-शिक्षिकाएं अनुपस्थित भी मिले। इनके खिलाफ वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है।

बीएसए सुनील दत्त ने बलदेव के महावन संविलियत विद्यालय एवं प्रावि महावन का निरीक्षण किया। यहां स्टाफ उपस्थित था, लेकिन नामांकन के सापेक्ष बच्चों की संख्या कम मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं नौहझील ब्लॉक के प्रावि एवं उच्च प्रावि मुसमुना में 2:45 बजे निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालय बंद मिले। सभी स्टाफ का वेतन रोकते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।



उप्रावि दौलतपुर नौहझील में 2:15 बजे 10 के सापेक्ष सिर्फ प्रभारी प्रधानाध्यपक उपस्थित मिले। स्कूल की छुट्टी भी कर दी गई थी। हालांकि इनमें से एक शिक्षक प्रशिक्षण पर और दो शिक्षिकाएं अवकाश पर अंकित थे। अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों को वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।


उप्रावि जफरपुर नौहझील 2:55 बजे बंद मिला। समस्त स्टाफ का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं उप्रावि भैरई नौहझील में इंचार्ज प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। दोनों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।