स्कूल में सोता रह गया बच्चा, ताला लगाकर चले गए शिक्षक; मां बोली- ये मेरी गलती है

यूपी के बुलंदशहर स्थित अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव जिराजपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को एक बच्चा सोता रह गया। जबकि शिक्षक ताला लगाकर चले गए। बाद में बच्चे को ग्रामीणों ने स्कूल से बाहर निकाला। अभिभावकों ने इस संबंध में किसी को शिकायत नहीं दी है।



ग्रामीणों ने बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय में गांव निवासी संदीप का बेटा कक्षा एक में पढ़ता है। वह स्कूल में सो गया और जब छुट्टी हुई तो शिक्षक ताला लगाकर चले गए। बाद में जब बच्चे की नींद खुली और वह रोने लगा तो उसे स्कूल से बाहर निकाला गया। इसकी सूचना पाकर शिक्षक भी स्कूल पहुंच गए। बच्चा परिजनों को सौंप दिया गया। बच्चे की मां ने बताया कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती हैं। उन्हीं की गलती के कारण बच्चा स्कूल में रह गया क्योंकि वह निर्धारित समय पर बच्चे को लेने स्कूल नहीं पहुंचीं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। बच्चे को कुछ समय बाद ही स्कूल से बाहर निकाल लिया गया था। शिक्षकों ने अपनी गलती मानी है और अभिभावकों ने कोई शिकायत नहीं की है।