जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती के लिए अनवरत धरना


प्रयागराजः कोर्ट से स्थगन आदेश हटाए जाने के बाद अब जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती में जल्द शासनादेश जारी करने एवं अधियाचित पदों को जोड़ने के साथ भर्ती जल्द पूरी किए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय में मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के अध्यक्ष नागेंद्र पाण्डेय ने कहा कि अधिकारी वादाखिलाफी कर रहे हैं, जिसके कारण भर्ती अटकी हुई है।




उन्होंने बताया कि इस भर्ती में लगा स्थगन आदेश 15 फरवरी को हाई कोर्ट ने हटाने के साथ भर्ती का मार्ग प्रशस्त कर दिया, लेकिन अधिकारियो के ढुलमुल रवैये के कारण अभी तक भर्ती एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाई
इससे पहले 19 फरवरी को धरना दिया गया था, तब अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि शासनादेश जल्द जारी हो जाएगा, किंतु 15 दिन बीतने के बाद अब अधिकारी कुछ

स्पष्ट नहीं बता रहे हैं। लखनऊ में भी 27 फरवरी को समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में एससीईआरटी निशातगंज लखनऊ में धरना दिया गया था। वहां महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा, बेसिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव की ओर से जल्द शासनादेश जारी करने और भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं। इसी के चलते अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है।