06 March 2024

जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती शुरू करने को दिया धरना



प्रयागराज। सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार से शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक बेसिक के कार्यालय के बाहर बेमियादी धरना शुरू कर दिया।

अभ्यर्थियों का कहना है कि इस भर्ती को लेकर दायर सभी याचिकाओं को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने 15 फरवरी को भर्ती का मार्ग प्रशस्त किया था। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण अब तक भर्ती प्रक्रिया एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है।