बेसिक शिक्षा विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप में तीनों एसआरजी और एक एआरपी की भी जांच शुरू


प्रयागराज, । बेसिक शिक्षा विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप में जिले के तीनों एसआरजी और एक आरपी के खिलाफ जांच बैठाई गई है।


बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने एसआरजी प्रशांत ओझा, सुनील तिवारी और वंदना श्रीवास्तव के अलावा एआरपी सुरेश कुमार तिवारी के खिलाफ जांच के आदेश देते हुए 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है। प्रशांत ओझा की जांच बहादुरपुर की बीईओ नीलम शाक्यवार, सुनील तिवारी की जांच बीईओ करछना ओम प्रकाश मिश्र व वंदना श्रीवास्तव की जांच फूलपुर के बीईओ विश्वनाथ प्रजापति को दी गई है। एआरपी गणित सुरेश कुमार तिवारी की जांच प्रतापपुर के बीईओ राकेश यादव को दी गई है। वहीं दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय चन्दरा लोनियान शंकरगढ़ की निलंबित प्रधानाध्यापिका शशि मिश्रा के मामले में दो शिक्षकों विनोद कुमार पांडेय और कृष्ण शंकर मिश्र से स्पष्टीकरण मांगा है।