आज से प्रदेश के सभी बीएसए की होगी ट्रेनिंग


छह व सात मार्च को प्रदेश के सभी बीएसए की ऑनलाइन ट्रेनिंग होगी। बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव ने प्रशिक्षण का यह आदेश मीनाक्षी मिश्रा की याचिका पर सुनवाई के दौरान बीएसए की अक्षमता पर न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी की तल्ख टिप्पणी के मद्देनजर जारी किया है।


कोर्ट ने कहा था कि शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय जांच में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाध्यकारी प्रावधानों व नियमों की अनदेखी कर मनमाने आदेश कर रहे हैं। ऐसे कई मामले कोर्ट में आए, जिनमें बीएसए की विभागीय जांच में प्रावधानों का पालन नहीं किया गया। कोर्ट ने उन्हें प्रशिक्षित करने की जरूरत महसूस की थी। कोर्ट ने मनमाना आदेश देने वाले बीएसए फर्रुखाबाद के खिलाफ कड़ा आदेश करने की बजाय सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से जानकारी मांगी तो सचिव ने प्रदेश के सभी बीएसए को दो दिन की ट्रेनिंग में सहभागिता का आदेश जारी कर उसे पेश किया। कोर्ट ने सचिव की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और याची के संबंध में बीएसए फर्रुखाबाद का आदेश रद्द करते हुए जांच रिपोर्ट की कॉपी याची को देकर छह सप्ताह में नियमानुसार जांच प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है।