प्रधानाचार्य का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन


गोंडा। छपिया थानाक्षेत्र के फूलपुर निवासी प्रधानाचार्य दिनेश यादव की हत्या के बाद मंगलवार सुबह परिजनों ने बभनान-मसकनवा मार्ग स्थित फूलपुर चौराहे पर शव रखकर चक्का जाम लगा दिया। परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने, दो अन्य का नाम मुकदमे में बढ़ाने, आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने और 50 लाख मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे। एसपी ने परिजनों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। सुबह आठ बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन दोपहर दो बजे समाप्त हुआ। रविवार की रात में छपिया के सिसहनी गांव में प्रधानाचार्य दिनेश यादव की उनके मामा के घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के मामा आज्ञा राम यादव की तहरीर पर पुलिस ने अजय वर्मा व राज सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था।

हमारे दिनेश सर को क्यों मार दिया...

श्रीसीडी यादव कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपने हाथों में जस्टिस फॉर प्रिंसिपल दिनेश सर लिखा बैनर लेकर बैठे रहे। हमारे प्रिंसिपल सर को क्यूं मारा, क्या बेटियों की सुरक्षा करना अपराध है? विद्यार्थियों ने सवाल उठाया कि सरकार बेटियों की सुरक्षा केप्रति चिंतित है। बावजूद इसके बेटियों की सुरक्षा करने वाले प्रधानाचार्य की हत्या कर दी जाती है।