तय समय में पूरा करें स्कूल का निर्माण कार्य : डीएम


श्रावस्ती। जिलाधिकारी ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधूरे पड़े निर्माण कार्य को देख कर डीएम ने नाराजगी जाहिर की और तय समय में निर्माण कार्य पूरा न करने पर जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।


गिलौला विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लखाही खास व उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहनिया का स्कूल भवन जर्जर हो गया था। जिसका ध्वस्तीकरण कराने के बाद इस समय

पुनर्निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार को जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने दोनों स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता जांची तथा अब तक हुए निर्माण का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने संबंधित को समय-सीमा के अन्दर निर्माण पूरा कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मानक के अनुसार सभी अवशेष कार्यों को पूर्ण कराते हुए जल्द से जल्द हस्तगत कराने की कार्रवाई की जाय। ताकि समय से नये भवन में शिक्षण कार्य शुरू हो सके।