शिक्षिका को स्कूल का चार्ज न लेना पड़ा महंगा, हो गई यह बड़ी कार्यवाही


वाराणसी, परिषदीय स्कूल की एक शिक्षिका को चार्ज न लेना महंगा पड़ गया। इस शिक्षिका को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को निलंबित कर दिया है.

शिक्षिका के प्रकरण की जांच टीम बैठाकर 15 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है.


चोलापुर ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय दानगंज द्वितीय की सहायक अध्यापिका प्रीति शक्ति जनवरी से ही चार्ज नहीं ले रही थीं। एक मार्च तक चार्ज नहीं लिया तो उन्हें निलंबित कर बीआरसी बड़ागांव से संबद्ध किया गया।.