मुश्किल में पड़ा फेसबुक पर नेता बना बेसिक शिक्षक




प्रयागराज,। परिषदीय प्राथमिक विद्यालय छिबैयां बहादुरपुर के सहायक अध्यापक अजय कुमार सिंह के फेसबुक पर नेता बनने और खुद को पत्रकार होने का दावा करने पर जांच शुरू हो गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन के मद्देनजर खंड शिक्षाधिकारी करछना ओम प्रकाश मिश्र और सैदाबाद के बीईओ अखिलेश को जांच सौंपते हुए 15 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है।


जांच आदेश में बीएसए ने लिखा है कि फेसबुक पर 20 सितंबर 2019 को अजय कुमार सिंह की फोटो के साथ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का जिला एवं मंडल महामंत्री लिखा है। अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर उन्होंने जर्नलिस्ट (पत्रकार) भी लिखा है जो कि कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध है। इससे पहले बीएसए कार्यालय के कर्मचारियों को धमकाने और बैक डेट में पत्र स्वीकार करने का दबाव करने के मामले में भी बीएसए ने 29 फरवरी को अजय कुमार सिंह के खिलाफ बीईओ ओम प्रकाश मिश्र व अखिलेश को जांच सौंपी थी। इससे पहले अजय कुमार सिंह पर 2017 में अनियमित कार्य करने के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद पर अनावश्यक दबाव बनाने के आरोप लगे थे। उस समय भी बीएसए ने स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन अजय कुमार सिंह की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया था। अगस्त 2021 में फेसबुक अकाउंट पर अर्मायदित टिप्पणी करने पर तत्कालीन डीआईओएस ने भी अजय कुमार सिंह के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की संस्तुति की गई थी। इस मामले में अजय कुमार सिंह को निलंबित करते हुए जांच कराई गई थी और माफी मांगने पर इस प्रतिबंध के साथ बहाल किया गया था कि भविष्य में अनुशासहीनता नहीं करेंगे।