135 करोड़ से संवारे जाएंगे 62 राजकीय विद्यालय

135 करोड़ से सूबे के 62 राजकीय विद्यालय संवारे जाएंगे। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 62 जर्जर भवन संवारने का प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय को मिला है। शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में गठित समिति इसका परीक्षण करेगी। वहां से मंजूरी के बाद काम शुरू होगा। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने एक अक्तूबर को जर्जर राजकीय विद्यालयों के पुनर्निर्माण और जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव मांगा था। इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित बनी थी, जिसमें सीडीओ सदस्य, डीआईओएस सदस्य सचिव और अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी तकनीकी सदस्य के रूप में शामिल थे। प्रयागराज के सर्वाधिक छह स्कूलों के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव भेजा गया है। कानपुर नगर, मेरठ और फिरोजाबाद के पांच-पांच स्कूल शामिल किए गए हैं।


जिले के छह स्कूलों में होगा काम

प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 1998 में स्थापित जीजीआईसी कटरा के लिए 2.65 करोड़, 1962 में स्थापित जीजीआईसी फूलपुर में 3.91 करोड़, 1980 में स्थापित जीआईसी सुरुवादलापुर व बेरी में क्रमश: 3.72 करोड़ व 2.82 करोड़ जबकि 1992 में स्थापित जीजीआईसी सैदाबाद व धनुपुर में क्रमश: 61.50 व 38.21 लाख रुपये से कार्य होने हैं। इन स्कूलों में पेयजल सुविधा, बाउंड्रीवाल, गेट निर्माण, साइकिल स्टैंड, सोलर प्लांट, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, दीवार, छत, फर्श आदि का कार्य होना है।