नई दिल्ली। यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से स्नातक-पीजी कर रहीं महिलाओं को मातृत्व अवकाश और हाजिरी में राहत देने को नियम व मानदंड तैयार करने को कहा है। इसके तहत एमफिल-पीएचडी कर रही महिलाओं को मातृत्व अवकाश या बच्चे की देखभाल के लिए 240 दिन की छुट्टी दी जा सकती है।