यूपी: विधानसभा में 16 को पेश होगा अनुपूरक बजट व लेखानुदान


उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बुधवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में 16 दिसंबर को चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट तथा 2022-23 के लिए लेखानुदान पेश किया जाएगा। विधानसभा सचिवालय ने 15 से 17 दिसंबर तक का कार्यक्रम जारी कर दिया है।


विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 15 दिसंबर को सत्र के पहले दिन सदन में निधन संबंधी सूचनाएं रखी जाएंगी। 16 दिसंबर को औपचारिक कार्यों के साथ अध्यादेशों, अधिसूचनाओं और नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा। उसी दिन पूर्वाह्न 11 बजे अनुपूरक बजट तथा लेखानुदान को प्रस्तुत किया जाएगा।

17 दिसंबर को अनुपूरक बजट व लेखानुदान को पारित कराया जाएगा। सदन के सुचारु संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसके बाद कार्यमंत्रणा समिति तथा सुरक्षा संबंधी बैठकें होंगी।