शिक्षा विभाग में विभिन्न कार्यालयों में 20 वैयक्तिक सहायकों को मिली तैनाती


प्रयागराज । शिक्षा विभाग में विभिन्न कार्यालयों में तैनात आशुलिपिकों की वैयक्तिक सहायक पद पर प्रोन्नति हुई है। उन्हें प्रोन्नति वाले स्थान पर तैनाती दी गई है। अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप ने तैनाती का आदेश जारी किया है।




 मनोविज्ञानशाला से ब्रजेश कुमार को इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज, अरुणेंद्र पटेल को डायट प्रतापगढ़ से इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज, अरुण कुमार पटेल का डीआईओएस द्वितीय से कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन और सुशील कुमार को राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान से डीआईओएस कार्यालय भेजा गया है। कुल 20 आशुलिपिकों को प्रोन्नति वाली जगह पर तैनाती दी गई है।