मिड डे मिल में मिली जली सब्जी, प्रधानाध्यापक निलंबित

सिद्धार्थनगर। परिषदीय विद्यालयों में मिड-डे मिल में गुणवत्ताविहीन भोजन की शिकायती अक्सर सामने आती है। मगर मंडलायुक्त के निरीक्षण में जली हुई सब्जी पाया गया था। कार्रवाई के आदेश के बाद बीएसए ने प्रभारी

प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया करते हुए जवाब मांगा है। मंडलायुक्त बस्ती गोविंद राजू एनएस ने 27 नवंबर को जिले के भ्रमण पर आए थे। इसी दौरान ककरहवा में उनकी चौपाल लगी हुई थी जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनीं और निस्तारण के लिए संबंधित जिम्मेदारों को निर्देशित किया था। इसी दौरान वे शिक्षा व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए कंपोजिट विद्यालय में पहुंचे। यहां बच्चों की संख्या के सापेक्ष खाद्यान्न का प्रयोग कम पाया गया। जो सब्जी बच्चों को खिलाने के लिए बनी हुई थी वह जली थी। यह देखकर आक्रोश व्यक्त किया और बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच में सही पाए जाने के बाद बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। इस संबंध में बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि खाना में गड़बड़ी मिलने के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।