15 December 2021

शिक्षकों ने दिया बीएसए कार्यालय में धरना


बागपत। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय में धरना दिया। बताया कि कार्यालय में एक वर्ष से शिक्षकों के प्रकरण लंबित पड़े है। बार-बार मांग करने के बाद भी शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं कराया जा रहा है। सेवानिवृत्त शिक्षक धर्मदत्त शर्मा की पेंशन प्रकरण का समाधान व पांच कर्मचारियों के एसीपी स्वीकृत नहीं किए गए है। 





इसके अलावा शिक्षकों के चयन वेतनमान और प्रोन्नत वेतनमान समय पर स्वीकृत नहीं किए जा रहे है। इससे शिक्षकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने एक सप्ताह में समस्या का समाधान न होने पर 23 दिसंबर से धरना देने की चेतावनी दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुन्नीलाल त्यागी, जिलामंत्री नरेंद्र धामा, बाबूराम, राजेश कुमारी, हरपाल तोमर, सुशील कुमार, राजीव तोमर, अरविंद कुमार, रविंद्र कुमार मौजूद रहे।