जेट्रोफा का फल खाने से स्कूल के 40 परिषदीय स्कूली बच्चों की हालत बिगड़ी, शिक्षकों के हाथ-पैर फूले

फतेहपुर में खजुहा ब्लाक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय मड़रांव में जेट्रोफा का फल खाने से 40 बच्चों की तबियत बिगड़ी गई। स्कूल के लंच टाइम में बच्चों ने भोजन किया और फिर खेलते खेलते पड़ोस की बाग में चले गए। बाग में जेट्रोफा के फलों को बच्चों ने खाया और फिर कक्षाओं में लौट आए। इसी, बीच ढाई बजे कुछ बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। पलभर में यह संख्या बढ़ने लगी तो शिक्षकों के हाथ-पैर फूल गए।मामले की सूचना खंड शिक्षाधिकारी अनीता शाह को दी।


प्रधानाध्यापक ने आनन फानन में सरकारी एंबुलेंस बुलाकर बच्चों को बारी-बारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी भेजा। अस्पताल में भर्ती करके इलाज शुरु किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि बच्चों के द्वारा लंच टाइम में स्कूल से सटी बाग में उगे जेट्रोफा के फल खा लिए गए है। जिससे उल्टी-दस्त की शिकायत पर 35 बच्चों को अभी तक अस्पताल में दाखिल किया गया है। मामले पर नजर रखी जा रही है।