बबराला। वित्तविहीन शिक्षकों की बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा अनुपूरक बजट में भी मानदेय देने की व्यवस्था न करने पर रोष व्यक्त किया गया। शिक्षकों ने कहा कि विधान सभा चुनाव में इसका अहसास कराया जाएगा। जब सपा सरकार में वित्तविहीन शिक्षकों ने लाठियां खाकर धरना प्रदर्शन कर बड़े संघर्ष के बाद प्रोत्साहन राशि को शुरू कराया था।
भाजपा सरकार ने आने पर उसको बंद कर आश्वायन दिया कि शीघ्र ही नियमावली में परिवर्तन कर मानदेय आरंभ किया जाएगा। लेकिन अभी तक मानदेय नहीं दिया गया है। इस अवसर पर चित्रा शर्मा, अर्चना, संजय कुमार, चंद्रपाल, एके शर्मा, शैलेष कुमार, रेवती प्रसाद, योगेंद्र कुमार, नेत्रपाल, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।