यूपी में इस खास तारीख से शुरू होगा फ्री लैपटॉप वितरण कार्यक्रम, जानें पहले फेज में किसे मिलेगा लाभ

 

यूपी में इस खास तारीख से शुरू होगा फ्री लैपटॉप वितरण कार्यक्रम, जानें पहले फेज में किसे मिलेगा लाभ 
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की फ्री लैपटॉप योजना के शुरू होने का सभी कैंडिडेट्स को बेसब्री से इंतजार है. इस योजना की घोषणा के बाद से बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इसका लाभ उठाने के लिए आवेदन-पत्र किया है और एक लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं कि कब ये वितरण कार्यक्रम शुरू होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी में फ्री लैपटॉप वितरण कार्यक्रम आने वाली 25 दिसंबर से शुरू हो जाएगा




इस दिन क्रिसमस का त्योहार होने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती भी है. यूपी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी दिन से पहले चरण का लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम शुरू करेंगे. इस दिन से डिफरेंट कोर्सेस के लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स को लैपटॉप बांटे जायेंगे।



यहां से होगा कार्यक्रम का आरंभ 



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले चरण में लखनऊ में अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स को एक लाख टैबलेट और मोबाइल फ्री में देंगे. इस कार्यक्रम की शुरुआत के लिए खास भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के दिन को चुना गया हैं



इसके तहत पहले फेज में 25 दिसंबर को करीब साठ हजार स्मार्टफोन और चालीस हजार लैपटॉप बांटे जाएंगे. इसके लिए डीजी शक्ति पोर्टल पर लाखों कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. पहले चरण के इस वितरण कार्यक्रम में हर जिले से काफी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स फ्री लैपटॉप योजना का लाभ उठाने आएंगे