एटा। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को श्रीरामबाल भारती इंटर कॉलेज में जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें डीआईओएस कार्यालय में भ्रष्टाचार और शिक्षकों के शोषण का आरोप लगाया गया।
गुमान सिंह यादव ने कहा कि वित्तविहीन विद्यालयों के मानदेय, पुरानी पेंशन बहाली तथा सभी शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा का लाभ दिलाने, स्थानांतरण नीति का स्पष्टीकरण आदि बिंदु काफी गंभीर हैं। कार्यालय में भ्रष्टाचार और शिक्षक शोषण को लेकर एक दिवसीय धरना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर देने की घोषणा की गई। जिला मंत्री राजू राम ने भी विचार रखे। बैठक में उमेश यादव, रनवीर सिंह यादव, प्रेमपाल सिंह, नंदलाल, सत्यवीर सिंह, शिव कुमार द्विवेदी, सचिन वर्मा, नारायण सिंह, डॉ. आनंद सिंह, सतेंद्र, किरनकांत आदि शिक्षक मौजूद रहे। संवाद