लखनऊ, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृद्धावस्था पेंशन को ब़ढ़ाकर 500 से एक हजार प्रतिमाह कर दिया है। जनवरी से भुगतान होगा। बुजुर्गों को कोई परेशानी न हो इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने कर्मचारियों और अधिकारियों के नंबर जारी किया है। फोन घुमाते ही पेंशन समेत समाज कल्याण विभाग की योजनाओं में लाभार्थियों की मदद की जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी डा.अमरनाथ यती ने बताया कि निराश्रित बुजुर्गो को मिलने वाली पेंशन का भुगतान सीधे उनके खाते में किया जा रहा है। किसी भी बुजुर्ग को पेंशन की टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए सरकार कटिबद्ध है। प्रवासी बुजुर्गाे को पेंशन का लाभ दिलाया गया।
लाकडाउन में अकेले राजधानी में 93,228 बुजुर्गों के खाते में पेंशन भेजी गई। 60 साल के ऊपर के निराश्रित बुजुर्गो को 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन का लाभ मिलता है जिसे मुख्यमंत्री ने बढ़ाकर एक हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया है। सरोजनीनगर सहित शहर के वृद्धाश्रमों में सभी पात्र बुजुर्गों को पेंशन दी जा रही है। वृद्धाआश्रम में हर बुजुर्ग को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते हुए लाकडाउन के दौरान 3787 को पारिवारिक लाभ और 1790 शादी अनुदान एडवांस में दिया गया। इसके अलावा प्रवासी श्रमिकों की मदद की गई। समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री के निर्देशन में 11 दिसंबर को लखनऊ समेत सभी ब्लाकों में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। अनुदान के साथ ही सभी बरातियों की खातिरदारी भी सरकार की ओर से की गई। समाज कल्याण निदेशक राकेश कुमार के प्रयास से पूरे प्रदेश में योजनाओं का विस्तार किया जा रहा है।
योजनाओं के अनुरूप करें फोन
शुल्क प्रतिपूर्ति अनुसूचित जाति व जनजाति 9454908183शुल्क प्रति पूर्ति अनुसूचित जाति व जनजाति और सामान्य वर्ग 9450095852अत्याचार उत्पीड़न अनुदान 8188995628मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 9415941691वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक लाभ व शादी अनुदान
सदर 9454136628मलिहाबाद 9415941691सरोजनीनगर 9450300417बख्शी का तालाब 9305618100मोहनलालगंज 9839391725गोसाईगंज 7007663755माल 7607274653