निरीक्षण के दूसरे सप्ताह में भी गैरहाजिर मिले 3599 शिक्षक,महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने 6 अगस्त तक अभियान जारी रखने के निर्देश


लखनऊ। प्रदेश में परिषदीय स्कूलों की निगरानी के लिए चल रहे विशेष निरीक्षण अभियान में दूसरे सप्ताह भी 3599 शिक्षक गैरहाजिर मिले हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस पर चिंता जताई है। उन्होंने विशेष निरीक्षण अभियान 1 से 6 अगस्त के बीच जारी रखने के निर्देश दिए हैं।




 निरीक्षण अभियान में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति व विद्यालय में साफ सफाई के चार बिंदुओं को देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्थलीय निरीक्षण के सार्थक परिणाम सामने आए हैं, लेकिन निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार शिक्षकों की उपस्थिति नहीं सुधर रही। इससे प्रतीत होता है। कि नियमित निरीक्षण में अभी कमी है। उन्होंने बीएसए व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) को निर्देश दिए हैं कि निरीक्षण अभियान जारी रखते हुए नियमित निरीक्षण की समीक्षा निर्धारित प्रारूप पर भेजें। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व निरीक्षण में 3900 शिक्षक गैरहाजिर मिले थे।