सख्ती के बाद समय पर कक्षाओं में नजर आए गुरुजी


ज्ञानपुर स्कूलों में अफसरों के निरीक्षण का असर दिखने लगा है। एक सप्ताह पूर्व जहां 15 से 25 शिक्षक अनुपस्थित मिलते थे अब यह संख्या घटकर एक से दो तक पहुंच गई है बृहस्पतिवार को विभिन्न इलाकों में आईओ ने 20 से अधिक स्कूलों के निरीक्षण में दो शिक्षक ही अनुपस्थित थे। उनका एक दिन का चेतन रोका गया।


स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति, पठन-पाठन में सुधार को लेकर महानिदेशक शिक्षा ने माह के शुरूआत में ही निरीक्षण करने का निर्देश दिया था इसके बाद बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम प्रतिदिन स्कूलों का निरीक्षण कर रहा है। शुरुआत में शिक्षकों की उपस्थिति काफी खराब रही। 40 से 50 विद्यालयों के निरीक्षण में ही 15 से 25 शिक्षक अनुपस्थित मिले। विभागीय सख्ती का असर रहा कि अब शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार होता दिख रहा है। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बृहस्पतिवार को औराई में दो शिक्षक अनुपस्थित मिले। उनका वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण का सकारात्मक असर दिख रहा है। स्कूलों में सभी शिक्षक समय से पहुंच रहे हैं जो शिक्षक लापरवाही से बाज नहीं आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।