बीएसए के निरीक्षण में बिना यूनिफार्म मिले छात्र-छात्राएं, जताई नाराजगी


सहारनपुर बेसिक स्कूलों में छात्र छात्राएं बिना यूनिफार्म के आ रहे हैं मुजफ्फराबाद ब्लॉक के एक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राएं बिना यूनिफार्म के ही पढ़ते मिले। जिस पर बीएसए ने विद्यालय प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए।



 




बृहस्पतिवार को बीएसए अंबरीष कुमार ने मुजफ्फराबाद ब्लॉक के बेहड़ा खुर्द, रामपेड़ी, हलवाना, चौबारा, मोहम्मदपुर, शेरपुर खाना आजादपुर, खुजनावर, अब्दुल्लापुर और जसमीर सहित दर्जनभर से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बढेड़ी में दो शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए, जबकि बेहड़ा खुर्द के बेसिक स्कूल नंबर एक व दो में कुछ छात्र-छात्राएं बिना यूनिफार्म के मिले। जिस पर बीएसए ने नाराजगी जताई। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि प्रत्येक छात्र-छात्राओं पर यूनिफार्म होनी चाहिए।