01 August 2022

अब तक 8082 विद्यालय लिए गए गोद


परिषदीय विद्यालयों को जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों से गोद लेने की अपील के बाद अब तक 8082 विद्यालय गोद लिए गए हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सभी बीएसए को निर्देश दिए हैं कि इसके लिए और प्रयास किए जाएं।