पर्चा लीक होने से निरस्त करना पड़ा था यूपीटीईटी


लखनऊ,


उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 को पर्चा लीक होने के कारण निरस्त करना पड़ा था। यह परीक्षा नवंबर 2021 में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुई धांधली का खुलासा भी एसटीएफ ने ही किया था। परीक्षा में धांधली का मामला सामने आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा निरस्त करने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे। इस मामले में एसटीएफ ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज संजय उपाध्याय और पर्चा छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राय अनूप प्रसाद को भी गिरफ्तार किया था। इन दोनों के खिलाफ अब न्यायालय में आरोप पत्र भी दाखिल किया जा चुका है।