01 August 2022

लखनऊ समेत 5 जिलों में ऑनलाइन छुट्टी लेने से कतरा रहे शिक्षक




बेसिक शिक्षा विभाग की जांच में सामने आया है। कि लखनऊ समेत 5 जिलों में शिक्षक ऑनलाइन छुट्टी के लिए बहुत कम आवेदन कर रहे हैं।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने इस पर चिंता जताई है। उन्होंने लखनऊ के साथ ही बस्ती, गाजियाबाद, मऊ व उन्नाव के बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि या तो शिक्षक ऑनलाइन अवकाश नहीं ले रहे हैं या वे नियमित रूप से गैरहाजिर रहते हैं। उन्होंने सभी बीएसए को शिक्षकों की उपस्थिति की निगरानी के भी निर्देश दिए। कहा, अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने चेतावनी दी है कि स्थिति में सुधार न होने पर वह अपने स्तर से टीम भेजकर जिले में विद्यालयों का निरीक्षण कराएंगे।