लखनऊ। प्रदेश के 62 जिलों में 2100 राजकीय टयूबवेल लगेंगे। इस योजना को मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दिलाई जाएगी। कम बारिश होने से खरीफ फसल को नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को अनुमन्य आर्थिक सहायता देने संबंधी कृषि विभाग के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिलेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसके अलावा एक दर्जन विभागों के कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। विधानसभा का सत्र सितंबर के दूसरे हफ्ते में बुलाने को भी मंजूरी मिल सकती है।