13 February 2022

कर्मचारी बीमा निगम में पांच हजार डॉक्टरों की भर्ती होगी

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) इस साल अपने अस्पतालों में पांच हजार डॉक्टरों की भर्ती करेगा। इसका मकसद मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। ईएसआईसी की गुरुग्राम में शनिवार को हुई 187वीं बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने की।


श्रम मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि इस बैठक में ईएसआईसी में कार्य करने वाले चिकित्सा पेशेवरों एवं अन्य कार्मिकों की वेतन संबंधी विसंगतियों को भी दूर करने का निर्णय लिया गया। जांच कार्यक्रम का दायरा बढ़ेगा