शादी की दावत में गए बेसिक अध्यापक की बाइक चोरी

सरायअकिल। थाने के बसुहार निवासी श्याम सुंदर त्रिपाठी परिषदीय विद्यालय में अध्यापक हैं। वह शुक्रवार रात बाइक से कूरा गांव शादी समारोह में गए थे। पंडाल के बाहर वह बाइक खड़ी कर दावत खाने चले गए। 



इसी दौरान चोरों ने उनकी बाइक पार कर दी। खाना खाकर बाहर लौटने पर बाइक नहीं दिखी तो उनके होश उड़ गए। बाइक का सुराग न लगने पर अध्यापक ने थाने में घटना की तहरीर दी।

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet