primary ka master:- कल से प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूलों में शुरू होगी पढ़ाई


सुल्तानपुर। कोरोना संक्रमण की वजह से लगभग डेढ़ माह से बंद चल रहे प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सोमवार से पढ़ाई शुरू होगी। स्कूलों में कक्षा संचालन की तैयारियां शुरू हो गई हैं।


कोरोना संक्रमण की दर में कमी होने के कारण कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय भी सोमवार से भौतिक कक्षा संचालन के लिए खोल दिए गए हैं। शासन के आदेश के तहत परिषदीय विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय और प्राइवेट विद्यालय सोमवार से खुलेंगे। परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश था। उसके बाद से लगभग एक माह तक कोविड संक्रमण की वजह से विद्यालयों में भौतिक कक्षाओं का संचालन बंद था। इस वजह से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है। बीएसए दीवान सिंह यादव ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद से अभी तक कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। आदेश मिलने के बाद भौतिक कक्षाओं के संचालन का निर्देश जारी किया जाएगा।