शिक्षकों की मांग: भीषण गर्मी के चलते टाइम एंड मोशन में हो बदलाव? 8-12 खुले प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय

 

शिक्षकों की मांग: भीषण गर्मी के चलते टाइम एंड मोशन में हो बदलाव? 8-12 खुले प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय 

टाइम एंड मोशन में झुलस रहे नौनिहाल,साथ गर्मी झेल रहे शिक्षक



 इस समय 40 से 42 डिग्री टेम्प्रेचर और चिलचिलाती धूप में जहाँ आम जनमानस को भी घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है ! 

    वही सिंगल छत के नीचे 42 डिग्री टेम्परेचर में, जहां अधिकांश स्कूलों में बिजलीपंखे भी नहीं चलते है ! जहाँ एक आध पंखे चल भी रहे तो गर्म हवा फेक रहे है! ऐसे में छोटे छोटे नंन्हे मुन्ने बच्चे इतनी भयंकर गर्मी में 6 घंटे तक बैठने पर विवश है! 


 शिक्षा प्रशासन से सादर अनुरोध है कि श्रीमान जिलाधिकारी, सीडीओ मैडम और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से प्रार्थना है कि परिषदीय विद्यालयों का समय सुबह,


8 से 12 बजे तक करवाने की कृपा करे


जिससे बच्चों और शिक्षकों को इस चिलचिलाती धूप,लू एवं तपिस से बचाव हो सके।


बेसिक शिक्षक समुदाय आप सबका आभारी रहेगा