नकल कराते मिले केंद्र व्यवस्थापक

 प्रयागराज : यूपी बोर्ड की परीक्षा में सोमवार को हाईस्कूल की प्रथम पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इसी पाली में इंटरमीडिएट की मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र तर्क शास्त्र की परीक्षा भी हुई। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान और गणित विषय की परीक्षा कराई। पहली पाली की परीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) नरेंद्र शर्मा ने श्रीमती लक्ष्मी कुमारी सुरेश चंद्र जायसवाल इंटर कालेज धोबहा का औचक निरीक्षण किया। 



केंद्र व्यवस्थापक सुरेश चंद्र जायसवाल नकल कराते मिले। इसी विद्यालय में कक्ष निरीक्षक के तौर पर तैनात आलोक कुमार, दिनेश कुमार, अच्छेलाल और अंशुमान सिंह के पास मोबाइल पाया गया। सचल दल प्रभारी की तरफ से सभी के खिलाफ नकल निवारण अधिनियम 1998 की संगत धाराओं में एफआइआर दर्ज कराई। केंद्र व्यवस्थापक को तत्काल प्रभाव से हटा कर राजकीय इंटर कालेज प्रयागराज के प्रवक्ता रूपचंद्र गौतम को केंद्र जिम्मेदारी दी। वाह्य केंद्र व्यवस्थापक का दायित्व नेशनल इंटर कालेज हंडिया के प्रवक्ता राजेश कुमार तिवारी को दिया गया है।