05 April 2022

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती के युवाओं ने सौंपा ज्ञापन


प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने मंगलवार को नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

डीएलएड/बीटीसी मोर्चा के अभिषेक तिवारी, पवन पांडेय, मनोज यादव व रवि शुक्ला आदि का कहना है कि प्रदेश में टीईटी व सीटीईटी पास अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 15 लाख से ऊपर है। बावजूद इसके 3 सालों में नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी न होने से युवाओं में आक्रोश है।