इलेक्शन ड्यूटी न करने पर महिला कर्मी पर मुकदमा

 

सीतापुर। डि-कोडिंग आदेश प्राप्त करने के बाद विधानसभा चुनाव में ड्यूटी न करना एक महिला कार्मिक को भारी पड़ गया। जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देशों के अनुपालन में पंचम सिचाई खंड के सहायक अभियंता ने भंडारपाल पद पर कार्यरत महिला कर्मी के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना भेजी



गई है। पंचम सिंचाई खंड के सहायक अभियंता आनंद कुमार ने  कोतवाली में तहरीर दी। कहा, विधानसभा चुनाव में भंडारपाल के तौर पर तैनात पूनम मिश्रा की ड्यूटी हरगांव में मतदान अधिकारी द्वितीय के तौर पर थी 22 फरवरी को इन्होंने आरएमपी इंटर कॉलेज में आकर डि कोडिंग आदेश भी ले लिया। इसके बाद भी आवंटित पोलिंग पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। जिला निर्वाचन कार्यालय के पव अधिशासी अभियंता के निर्देश पर इन पर केस दर्ज कराया है