सिविल लाइंस थाने के कुरऊ गांव का मामला, घबराए अध्यापकों ने कर दी छुट्टी
बदायूं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव कुरका में शनिवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। एक बेकाबू सांड़ गांव में घुस आया। उसने चार ग्रामीणों को हमला कर घायल कर दिया और फिर प्राथमिक स्कूल में घुस गया जहां अध्यापकों ने जैसे-तैसे बच्चों की जान बचाई। सभी बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया। ग्रामीणों ने बमुश्किल सांड़ को गांव से भगाया
मामला शनिवार दोपहर का है। ग्रामीणों के मुताबिक कबूलपुरा जाने वाले रोड के चौराहे पर गांव के तमाम लोग खड़े थे। इसी दौरान खेतों की ओर से एक सांड़ भागता हुआ आया और ग्रामीणों पर हमला कर दिया। ग्रामीण बचने को गांव की ओर भागे साड़ भी उनके पीछे-पीछे दौड़ता हुआ गांव में घुस गया इस में दौरान सांड़ ने 60 वर्षीय जयपाल 55 वर्षीय चंद्रपाल और 48 वर्षीय
लोकमनदास शर्मा को हमला कर घायल कर दिया है। शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों ने लाठी लेकर उसे भागने की कोशिश की लेकिन सांड़ गांव के प्राथमिक स्कूल में घुस गया उसे देखकर स्कूल के अध्यापक डर गए। उन्होंने आनन-फानन में सभी बच्चों को कमरे में बंद कर दिया। सांड़ काफी देर तक स्कूल में घूमता रहा। उसे स्कूल से निकालने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। बाद में ग्रामीणों ने स्कूल की बाउंड्रीवाल पर चढ़कर जैसे-तैसे सांड़ को स्कूल से बाहर निकाला।
कुछ लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर उसे दौड़ाने की कोशिश की मुश्किल उसे गांव से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों के मुताबिक इसी सांड़ ने शुक्रवार शाम 22 वर्षीय सुमित पर हमला बोल दिया था। वह चारा काटकर खेत से लौट रहा था। परिवारवालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है