05 April 2022

स्कूल के पास एक्शन में रहेगा एंटी रोमियो स्क्वॉड

उन्नाव एंटी रोमियो स्क्वॉड बैठा नहीं रहेगा बल्कि हर समय सतर्क रहकर छेड़छाड़


 
करने वालों की दबोचेगा। स्कूल हो या बाजार एंटी रोमियो स्क्वॉड की निगाह केवल मनचलों व असामाजिक तत्वों पर रहनी चाहिए। स्कूलों में भी शक्ति परी की तर्ज पर छात्राओं को न केवल जागरूक किया जाएगा जाएगी। यह बात एसपी दिनेश त्रिपाठी ने रविवार को थानेदारों व महिला पुलिसकर्मियों की बैठक में कही।



कोरोना का संक्रमण कम होते ही स्कूल कालेज पूरी क्षमता से खुल गए हैं। इसके बाद से मनचलों की भी गतिविधियां बढ़ गई हैं। स्कूल, कालेज के आसपास और बाजारों में मनचले मंडराने लगे है।

इन्हीं मनचलों पर नकेल कसने व छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए बुलाई गई बैठक में भानेदारों व महिला पुलिसकर्मियों कि सभी थानाध्यक्ष व एंटी रोमियो स्क्वॉड के साथ प्रतिदिन स्कूल और कॉलेज

 
के खुलते समय व छुट्टी के दौरान सक्रिय रहेंगे। सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मी मनचलों पर निघाए रखेंगी वहीं बाजार में भी एंटी रोमियो स्क्वॉड तैनात रहेगा। इसमें किसी तरह की ढोल नहीं होगी। बैठक में एएसपी शशि शेखर सिंह, सीओ सिटी कृपा शंकर समेत सभी थानेदार व बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहीं।