बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार गंभीर

 गोरखपुर : केंद्र व प्रदेश सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने को लेकर गंभीर है। इसके लिए न सिर्फ विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, बल्कि संसाधन भी मुहैया कराये जा रहे हैं। बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी उचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। शिक्षकों व अभिभावकों को मिलकर बच्चों को उन सुविधाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करना चाहिए।


यह बातें विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कही। वह ब्लाक संसाधन केंद्र जंगल कौड़िया परिसर में स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि सभी बच्चों को स्कूल भेजना और उनके अधिगम लक्ष्य को प्राप्त कराना हम सभी का दायित्व है। जिला समन्वयक विवेक जायसवाल, दीपक पटेल, अमरेंद्र मणि, डा.ज्ञान प्रकाश, रमेश चंद्र, अजय सिंह, जनार्दन श्रीवास्तव, संतोष कुमार राव आदि मौजूद रहे।

बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक सम्मानित: कायाकल्प योजना के तहत बेहतर कार्य करने वाले पांच प्रधानाध्यापकों प्राथमिक विद्यालय मंझरिया के अजय सिंह, प्राथमिक विद्यालय कुड़वा के नकुल मणि, प्राथमिक विद्यालय डाढ़ाडीह की शबनम जहां, प्राथमिक विद्यालय रामूघाट के सानंद श्रीवास्तव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोहरिया के संजय पांडेय को सम्मानित किया गया। प्रेरक शिक्षक के रूप में शालिनी, श्रुति यादव, आराधना सिंह, ऋचा पांडेय, रोशन आरा, शालिनी चौधरी को, कोविड के दौरान ई-पाठशाला के बेहतर संचालन में सहयोग करने वाले प्रेरणा साथी कंपोजिट विद्यालय करहिया की ममता, प्राथमिक विद्यालय डाढ़ाडीह की अनीता, प्राथमिक विद्यालय ताजडीह की श्वेता तथा वार्षिक परीक्षा में प्रथम आने वाले जंगल कौड़िया ग्राम सभा के सभी परिषदीय विद्यालय के समस्त 13 छात्रों को खिलौने, एजुकेशनल किट व पुस्तकें देकर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।

स्कूल चलो रैली में शामिल हुए पंद्रह सौ बच्चे

कार्यक्रम के दौरान स्कूल चलो रैली निकाली गई। रैली को विधायक फतेह बहादुर सिंह, डीएम विजय किरन आनंद, सीडीओ इंद्रजीत सिंह व ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में 15 सौ बच्चों के साथ पांच सौ अभिभावक शामिल हुए।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बच्चों ने देखा सजीव प्रसारण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्रवस्ती में स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का जनपद के विभिन्न विकासखंड के स्कूलों में सजीव प्रसारण किया गया। जिसे बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी देखा।

प्राथमिक विद्यालय जंगल कौड़िया में मध्याह भोजन करते जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, विधायक फतेह बहादुर सिंह, सीडीओ इंद्रजीत सिंह ’ जागरण