शिक्षक की हत्या कर शव तालाब में फेंका, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

चौरी (भदोही)। थाना क्षेत्र के अमवा गांव निवासी परिषदीय विद्यालय के सहायक अध्यापक की शनिवार की रात हत्या कर शव घर से कुछ दूर स्थित तालाब में पत्थर बांधकर फेंक दिया गया। घटनास्थल से कुछ दूर खेत में खून के छींटे और शिक्षक की चप्पल, शीशी मिली है।



 पुलिस एक व्यक्ति  पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। अमवा गांव निवासी अरविंद कुमार (45) घर से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक थे। शनिवार की शाम वह घर में मौजूद थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शाम के समय किसी का फोन आया। फोन पर झड़प जैसी बातें हुई। उसके आद अरविंद घर से निकल गए काफी देर तक नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की गई।